राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर ‘सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण’ विषयक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जयराम सिंह जी, सहायक उप शिक्षा निदेशक, शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रख्यात वैज्ञानिक श्री सीवी रमन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभास कुमार झा, प्रधानाचार्य प्रभुनारायण राजकीय इंटरमीडिएट कालेज रामनगर वाराणसी द्वारा किया गया। ध्यातव्य है कि 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव के खोज के कारण राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोधार्थी श्री अनंत प्रकाश पाण्डेय जी ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को छात्रों के साथ साझा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट एवं मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की रूपरेखा विज्ञान क्लब के प्रभारी श्री परवेज़ अख्तर ने तैयार किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सर्व श्री बृजेश यादव,आनंद दूबे,अरविंद सिंह,रविन्द्र कुमार, अंजनी राय,ललित नारायण,प्रह्लाद गुप्ता,शशांक सामंत एवं अभिषेक तिवारी का विशेष योगदान रहा।जूनियर वर्ग में कृष्ण कुमार,राहुल एवं सत्यम तथा सीनियर वर्ग में अंकित,अमित एवं अविनाश क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया।यह छात्र जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्रों को डिजिटल प्रतिभागिता सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।


Republic Day Celebrations 2022

73rd Republic Day Celebrations were held in the college with great zeal and exuberance by unfurling the National Flag by the honourable principal along with the entire college family singing national anthem and national song


National Youth Day( Swami Vivekananda Birthday) Celebrations )

The birth day of swami Vivekananda which is celebrated as national youth day , is celebrated in the college with great enthusiasm and glee wherein the various speakers along with the honourable principal shared their views on the life…works of Swami Vivekananda.