10
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.52 AM (2)
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.51 AM (1)
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.50 AM (2)
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.51 AM (2)
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.48 AM
WhatsApp Image 2024-10-08 at 11.59.54 AM (1)
previous arrow
next arrow

Shri Ramsharan Singh
(P.E.S) Joint Director
Varanasi
Shri Awadh Kishor Singh,
(P.E.S) DIOS, Varanasi

*प्रधानाचार्य का संदेश*

डॉ० अब्दुल कलाम ने विद्यार्थियों के लिए सन्देश के रूप में लिखा है कि “सपना वो नही जो आप सोते समय देखते हैं , सपना वो है जो आपको सोने नही देता |”
विद्यार्थी जीवन प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति के जीवन का स्वर्ण काल होता है प्रत्येक विद्यार्थियों उपजाऊ भूमि पर लहलहाती फसल के समान है , जिस पर प्रत्येक देश और समाज की आधारशिला निर्मित होती है | विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य नियंता होते हैं |देश के विकास रुपी रथ के वाहक विद्यार्थी ही होते हैं | जिस देश के विद्यार्थी शारीरिक तथा मानसिक रूप से जितने मज़बूत होंगे उस देश का विकास रूपी रथ संसार की प्रगति रुपी दौड़ में उतनी ही तीव्र गति से आगे बढता है | हमारे देश का प्रत्येक विद्यार्थी अनंत क्षमताओं का अक्षय भंडार है | प्रत्येक विद्यार्थी में ये क्षमता अनिवार्य रूप से मौजूद होती है कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर लें | शिक्षा महज़ सूचनाओ का भंडार नही है बल्कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तब पूरा होता है जब विद्यार्थी पढ़ –लिख कर एक आदर्श नागरिक बने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें |किसी भी राष्ट्र के भविष्य को आकार देने का प्रमुख दायित्व शिक्षकों पर ही होता है शिक्षक को साहित्य और समाज में भगवान से ऊँचा स्थान दिया गया है शिक्षक समाज का सबसे विश्वासपात्र मनुष्य होता है और इस विश्वास को बनाये रखना उसका परम कर्त्तव्य होता है | शिक्षक प्रत्येक परिस्थितियों में अपने आशीर्वाद रुपी वर्षा के माध्यम से बच्चो को सदा हरा भरा बनाये रखते हैं | विद्यार्थी एक पत्थर के समान होता है जिसे शिक्षकों द्वारा तराश करके एक मूर्ति का आकार प्रदान किया जाता है | ये मूर्तियाँ आगे चल कर एक सामासिक संस्कृति और प्रगतिशील समाज का निर्माण करती हैं | शिक्षा के इसी राष्ट्रीय एवं वैश्विक उद्देश्य को अपने मे आत्मसात करता हुआ प्रभु नारायण राजकीय इण्टर कॉलेज विगत सौ वर्षों से भी अधिक समय से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को समर्पित है।जिस उद्देश्य की कल्पना सर जेम्स मेस्टन ने 1913 में विद्यालय की नींव रखते हुए की थी तथा जिसे काशीनरेश श्री प्रभु नारायण सिंह जी ने अपने अथक एवं सार्थक परिश्रम एवं सहयोग से एक ऐसे विशाल विद्यालय के रूप में साकार किया जो अपने आप मे व्यास की नगरी का विरासत एवं पांच सौ वर्षों के रामलीला के गौरव एवं वैभव को निरंतर जीवंतता प्रदान करता है।इस संस्था का प्रधान होना मेरे लिए अति हर्ष गौरव एवं गर्व का विषय है।मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपने कृत्यो एवं प्रयासों से इस विद्यालय के विरासत, वैभव एवं परम्परा को अक्षुर्ण रखने का निरन्त प्रयास करू।

जय हिंद


Quick Links: